87 साल की उम्र में बाली के पूर्व विधायक अमृत परमार ने राष्ट्र हित मे मतदान किया
बाली
बाली के पुर्व विधायक अमृत परमार गोङवाङ के शेर ने 87 साल की ऊम्र होते हुऐ भी ईतनी भरकम गर्मी होते हुऐ भी राष्ट्र हित मे अपना मताधिकार का उपयोग किया।
अमृत परमार बाली के नगरपालिका चेयर मेन, बाली विधानसभा से भेरूसिह शेखावत को हराकर निर्दलीय से सीट जित कर आये थे उन्होने अपने जीवन पर बाली मे डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, महाराणा प्रताप,वीर शिवाजी, पृथ्वीराज चोहा की लगवाई ,ओर बाली जैन संध के ट्रस्टी पद रहकर समाज की सेवा की तथा महावीर जैन नवयुवक मंङल को अपना जीवन समर्पित कर दिया जो आज उनके सुपुत्र नरेन्द्र परमार भी सेवा दे रहे है. इनके नेतृत्व मे फालना, साङेराव, दुजाणा, सेवाङी, बाली, आदी की जैन मंदीरो की प्रतिष्ठा मे महावीर जैन नवयुवक मंङल के साथ सेवाए दी. इन्होने अपना जीवन राष्टीय के लिऐ समर्पित करदिया है ओर राष्टीय आपदा ईमरजेनसी में जेल भी गये, बाली से कार सेवा मे अयोध्या भी अपने कार्यकर्ता के साथ गये. नरेद्र परमार जिन्होने बाली से वैष्णोदेवी की लगातार 13 सालो से निशुल्क यात्रा करवा रहे है वो भी 36 कोम के कार्यकर्ताओं को ओर भी ईतनी सेवा दी है जिनका ज्रिक करना भी कठिन है.
यह भी पढ़े
नाडोल: सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका यशोदा सोलंकी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित
पाली संसदीय क्षेत्र में लगभग 56.8 प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
लोकतंत्र के पर्व पर दिखा उल्लास एवं उत्साह, यहा 66.04 प्रतिशत औसत मतदान
2 Comments