Short Newsभीलवाड़ा न्यूज
चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 5 से
इनर व्हील क्लब बूंदी एवं भीलवाड़ा का रहेगा सहयोग
भीलवाड़ा
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के तत्वाधान तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन 5 से 7 मई तक आयोजित होगा।
इस बार के नेत्र शिविर में इनर व्हील क्लब बूंदी एवं इनर व्हील क्लब भीलवाड़ा का विशेष सहयोग रहेगा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 5 मई को प्रातः 9:30 बजे अपना घर वृद्धाश्रम में डॉ कृष्णा हेडा वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा रोगियों को परामर्श दे,विभिन्न जांचे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जाएगी, 6 मई को स्पर्श हॉस्पिटल, टंकी के बालाजी के सामने चयनित रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे, 7 मई को रोगियों को निशुल्क दवाईया व चश्मे वितरित किए जाएंगे, 8 मई को रोगियों को पुन जांच के लिए देखा जाएगा।
Loading ...
यह भी पढ़े तहसीलदार ने किया कराडी में श्री बाबा रामदेव गौशाला का भौतिक सत्यापन
Thanks, I’ve just been searching for info about this topic for ages and yours is the greatest I’ve discovered till now. But, what about the bottom line? Are you positive about the source?