Newsबड़ी खबरस्थानीय खबर

जिला अन्धता निवारण समिति पाली के सहयोग से निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर

लॉयन्स क्लब रानी के तत्वावधान में हुआ आयोजित

संवाददाता

भरत जीनगर रानी स्टेशन

रानी लॉयन्स आई हॉस्पिटल ट्रस्ट रानी के अध्यक्ष नवरतन सी मेहता और सचिव एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन घीसूलाल चौधरी ने बताया कि श्रीमती सुमटी बाई बाघमल पारख़ अपनी पुत्रवधु इन्दु पत्नि पृथ्वीराज पारख़ के पुण्य तिथि पर नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर जिला अंधता निवारण समिति पाली के सहयोग से लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट एंव ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल के द्वारा दिनाक 18 फरवरी 2024, रविवार को प्रात 9 बजे दोपहर 1 बजे तक ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल, रानी में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया.

  • शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी एल नायक द्वारा 230 मरिजो के आंखों की जांच कर 26 मोतियाबिंद मरीजों का लायंस हॉस्पिटल में लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा
  • हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर त्रिविक्रम भट्ट द्वारा 72 मरीजों की जांच की गई
  • जनरल फिजिशियन डॉक्टर अभिषेक दाधीच द्वारा 46 मरीजों की जांच की गई
  • दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अमीता जेठवा द्वारा 29 मरिजो की जांच की गई
  • फिजियोथैरेपी डॉक्टर निकुल राव द्वारा 27 मरीजों की फिजियोथैरेपी की सुविधाएं दी गई इस मेघा चिकित्सा शिविर में 115 मरीजों को नजर के निशुल्क चश्मे दिए गए

भामाशाह पृथ्वीराज पारख द्वारा सभी लोगो को सेवा करने को कहा की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है क्योंकि हम सभी खाली हाथ आए है और खाली हाथ जाएंगे हम कुछ भी साथ लेकर नही जायेंगे, सब यही पर छोड़ कर जायेंगे सभी पुण्य सेवा कार्यो से ही प्राप्त होते है.

भामाशाह द्वारा पूर्ण सुविधायुक्त एंबुलेंस लायंस हॉस्पिटल में देने को कहा है इस शिविर में मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन जरूरतमंदों को नजर के चश्मे कमर दर्द घुटने में दर्द साइटिका चक्कर आना स्लिप डिस्क पैरालाइसिस मलेरिया डेंगू टाईफाइड वायरल बुखार आपातकालीन दर्द दांत हिलता हुआ दांत सिंगल, फिलिंग आदि का इलाज कर निशुल्क कर दवाईयां माइक्रो लैब्स बैंगलोर के सौजन्य से निशुल्क दी गई वही ट्रस्ट की ओर सभी पत्रकारों को स्म्रति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत किया पत्रकार नगराज वैष्णव ने भामाशाह के समक्ष शवदाह वाहन की मांग रखी उक्त कैंप में मानवसेवा समिति के दिनेश जैन जोधपुर भरत जैन बोराना मनोज जैन ढालावत लॉयन रूपचंद पुनमिया लॉयन हरीश सुराणा लॉयन विजय मालवीय लॉयन अशोक जैन गुंगलिया एंव महेश कुमार महिपाल राठौड़ महेंद्र धवल हस्तीमल सुधार राधामणि अब्राज अली करण सिंह सुजानसिंह राठौड़ दिनेश चौधरी अमरलाल सुमित्रा मालवीय आदि कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा है.


यह भी पढ़े   सरस्वती विद्या मंदिर में नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षक गोष्ठी आयोजित


इस मेघा चिकित्सा शिविर में रानी गांव भामाशाह लॉयन जुगराज मुठलिया के मार्फत श्रीमती रूचिता अतुल खेडकर मुंबई के सौजन्य से लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट, रानी में ऑक्सीजन मशीन भेंट की गई उक्त मशीन से मरीजों को काफी फायदा एंव राहत मिलेगी इस पर लायंस क्लब और हॉस्पिटल द्वारा खूब खूब धन्यवाद किया गया अंत मे अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button