Newsस्थानीय खबर

रानी के ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल में निशुल्क स्त्री एव प्रसुति परामर्श चिकित्सा शिविर आयोजित

  • रानी

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल रानी में स्त्री एवं प्रसूति रोग का निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर रविवार को आयोजित किया गया।

ट्रस्ट अध्यक्ष नवरतन सी मेहता प्रोजैक्ट चेयरमैन घीसूलाल चौधरी व लॉयन हरीश सुराणा ने बताया की जयपुर की जानी मानी अनुभवी महिला चिकित्सक वरिष्ट निःसंतानता व स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती मिथलेश जैन द्वारा 22 महिला मरीजो की जांच की गई उक्त शिविर में 5 महिलाओं की सोनोग्राफी की गई तथा माइक्रो लैब्स लिमिटेड बैंगलोर के सहयोग से निशुल्क दवाईयां दी गई।

उक्त शिविर में महिला चिकित्सक द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को महिला रोगियों के ईलाज के बारे में जानकारी दी साथ ही कल दिनांक 8 जुलाई सोमवार को जनरल फिजिशियन का निशुल्क कैम्प नाडोल में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक भवानी क्लिनिक में रखा गया है।

कैंप में निशुल्क जांच कर दवाईयां माइक्रो लैब्स बैंगलोर के सहयोग दी जाएगी शिविर में आए दूर दराज गांवों के मरीजों को जानकारी दी गई की लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा संचालित ललित मेमोरियल लायंस हॉस्पिटल में नियमित चिकित्सको की टीम द्वारा सेवाए दी जा रही है जिसमे स्त्री रोग विशेषज्ञ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन फिजियोथेरेपिस्ट आदि सेवाए सुचारू रूप से दी जा रही है।

हॉस्पिटल में प्रत्येक गुरुवार को नाक कान गला रोग विशेषज्ञ पहले और तीसरे गुरुवार को चर्म रोग विशेषज्ञ एवं प्रत्येक रविवार को शिशु रोग, हृदय रोग विशेषज्ञ की सुविधाए भी उपलब्ध रहेगी।

उक्त शिविर में महेश कुमार महिपाल राठौड़ राधामणि चंचल मनीषा भाटी शीतल सारिका मुकेश रमेश माली हरीश देवासी शनि गुड़िया आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button