NewsReligious

बाली: पूर्व विधायक श्री अमृत परमार के निवास पर बिराजे गणपति बप्पा

श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के तत्वाधान में श्री गणेश चतुर्थी के दिन श्री लालबाग गणेशजी प्रवेश स्थापना गणेशोत्सव नरेन्द्र अमृत जी परमार निवास स्थान बाली में गाजे बाजे एवम जयकारों के साथ में हुई।

WhatsApp Image 2023 09 19 at 1.36.50 PM 1

आयोजक नरेंद्र परमार ने बताया की उक्त गणेशोत्सव पांच दिन का रहेगा। 23.09.23 को शाम 5.00 बजे महा आरती के साथ विसर्जन होगा। श्री वैष्णोदेवी माता दी की लगातार 12 वी यात्रा 27.09.23 से शुरू होकर 02.10.23 को समापन होगी।

WhatsApp Image 2023 09 19 at 1.36.54 PM

श्री वैष्णोदेवी माता मंडल द्वारा लगातार 3 वर्ष से श्री लालबाग गणपति का प्रवेश बाली में हो रहा है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमृत परमार, रमेश कितावत, प्रवीण कितावत, विहिप जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत, बस्तीमल मेहता,वनाराम जनवा, सुरेश कंसारा, उत्तम कितावत, रतन पूरी, शैतान पूरी, धीरज चारण, ललित वैष्णव, रमेश भंडारी, भूपेश मेहता, नीरज गर्ग, प्रवीण टेलर, दीपाराम, धनराज मेवाडा , अमित देवगन, धीरज टेलर, नरसिंह सुथार, दौलत सिंह एवम काफी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे.

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button