Short Newsस्थानीय खबर
नगरपालिका प्रशासन फालना को दिया ज्ञापन
फालना
रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अनंत सिंह के सानिध्य में फालना नगरपालिका अधिशासी अधिकारी विनयपाल जाट को सरकारी अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया।
सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहित मेहता ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी फालना के सदस्यों द्वारा सरकारी अस्पताल में भ्रमण किया गया था जिसमें काफी असुविधाएँ और समस्याएं देखी गई जैसा की मोर्चरी के बाहर एक टीन शेड की समुचित व्यवस्था एवं अस्पताल के पीछे तथा मोर्चरी के आस पास काफ़ी बबूल जिन्हें जेसीबी द्वारा निकाल कर साफ़ सफ़ाई कराना तथा मोर्चरी के पास एक टॉयलेट की निर्माण करवाना आदिl
इन सभी समस्याओं को जानकारी में लेकर अधिशाषी अधिकारी ने निराकरण का समुचित आश्वासन दिया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अनंत सिंह, कोषाध्यक्ष मोहित मेहता, सह सचिव अमित मेहता, मनीष गोयल एवं पार्षद देवेंद्र सिद्धावत की उपस्थिति रही.
Read Also विज्ञान मेला प्रदर्शनी में दुजाना बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लिया भाग
Join WhatsApp Group
Hello very nice site!! Guy .. Excellent .. Wonderful .. I’ll bookmark your site and take the feeds additionally?KI am satisfied to find numerous helpful information right here within the publish, we want work out more strategies in this regard, thank you for sharing. . . . . .