Short News
डिजिटल लेनदेन, ओनलाइन ठगी एंव फ्रोड कि दी जानकारी
- झाडोल
गजेंद्र मालवीय
उपखंड क्षेत्र के जेआर शर्मा कॉलेज झाड़ोल में रविवार को आयोजित “एकदिवसीय सखी ट्रेनिंग प्रोग्राम” राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा प्रायोजित एवं “मैं प्रगति” क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई।
जिसमें ब्लॉक झाड़ोल की करीब 31 सखियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में मुख्य फोकस वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन व वित्तीय लचीलापन एवं सखी दीदी का कैपेसिटी बिल्ड करने की जानकारी दी। जिसमें क्षेत्र में होने वाले आकस्मिक घटनाओं दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी एवं बीमा और पेंशन करवाने की वह डिजिटल लेनदेन की जानकारी दी। वर्तमान समय में होने वाले ऑनलाइन ठगी, फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई। जिससे होने वाली ऐसे घटनाओं से बचा जा सके। गांव में सामुदायिक स्तर पर ग्रामीणों को जानकारी देना आदि विषय रखा गया। जो प्रशिक्षण विवेक कुमावत, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा प्रदान किया गया। इस दोहरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर झाड़ोल ने भाग लिया ।
You made some nice points there. I looked on the internet for the subject matter and found most individuals will consent with your site.