News

Govatsa Dwadashi 2025: संतान सुख और समृद्धि का पर्व बछ बारस आज, जानिए इसका महत्व और नियम

Satyanarayan Sen
Reporter

Satynarayan sen is a Reporter from Bhilwara and Publish many types of other Categories.

CallEmail

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाने वाला बछ बारस, जिसे गोवत्स द्वादशी भी कहा जाता है, इसी क्रम में एक प्रमुख पर्व है। यह व्रत विशेष रूप से गौमाता और बछड़ों (वत्स) को समर्पित होता है।

Govatsa Dwadashi 2025: सनातन धर्म में वर्ष भर अनेक व्रत और पर्व मनाए जाते हैं, जिनका संबंध लोककल्याण और परिवार की समृद्धि से जुड़ा होता है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाने वाला बछ बारस, जिसे गोवत्स द्वादशी भी कहा जाता है, इसी क्रम में एक प्रमुख पर्व है। यह व्रत विशेष रूप से गौमाता और बछड़ों (वत्स) को समर्पित होता है। ग्रामीण अंचलों में इसे अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि 19 अगस्त, मंगलवार की दोपहर 03 बजकर 32 मिनिट से शुरू होगी जो 20 अगस्त, बुधवार की दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। यानी द्वादशी तिथि का सूर्योदय 20 अगस्त को होगा, इसलिए इसी दिन ये व्रत किया जाएगा।

धार्मिक महत्व

पौराणिक मान्यता है कि द्वादशी तिथि भगवान विष्णु को अति प्रिय है। इस दिन व्रती गौमाता और बछड़े की पूजा करके संतान सुख, परिवार की उन्नति और घर में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इसे संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए किया जाने वाला व्रत माना जाता है। शास्त्रों में वर्णन है कि इस दिन बछड़े और गाय की पूजा करने से समस्त पाप नष्ट होते हैं और गौमाता की कृपा से जीवन में ऐश्वर्य, स्वास्थ्य और सुख की प्राप्ति होती है। बछ बारस का संबंध विशेष रूप से संतान की मंगलकामना से भी है। मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से संतान रोगमुक्त, दीर्घायु और कुल की परंपरा को आगे बढ़ाने वाली होती है।

क्या करें

गौमाता की पूजा करें- प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और गौमाता व बछड़े को स्नान कराकर फूल, रोली, अक्षत, दूर्वा और दीप अर्पित करें।

व्रत का पालन करें- इस दिन व्रती केवल फलाहार करते हैं और अन्न-भोजन से परहेज रखते हैं।

भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की आराधना करें- विष्णु सहस्रनाम या गीता के श्लोकों का पाठ करें।

दान-पुण्य करें- जरूरतमंदों को दही, दूध, फल, अनाज अथवा दक्षिणा का दान करें।

संतान की दीर्घायु की कामना करें- माता-पिता इस दिन अपने बच्चों के मंगल हेतु विशेष प्रार्थना करते हैं।

क्या न करें

दूध से बने व्यंजन न खाएं- इस दिन दूध, दही, घी, मक्खन, छाछ आदि का सेवन वर्जित माना गया है, क्योंकि यह दिन गौवंश को समर्पित है।

गाय-बछड़े को कष्ट न दें- इस दिन ही नहीं बल्कि हर दिन गाय को मारना-पीटना अथवा उन्हें भूखा रखना बड़ा पाप माना गया है।

झूठ, चोरी और कपट से बचें- व्रत का फल तभी पूर्ण मिलता है जब मन, वचन और कर्म से पवित्रता बरती जाए।

अन्न ग्रहण न करें- व्रती को इस दिन अन्न का परित्याग करना चाहिए और केवल फलाहार से ही दिन व्यतीत करना चाहिए।

अशुभ कार्य न करें- इस दिन व्रत तोड़ना, अनादर करना अथवा गौमाता की अवहेलना करना दुर्भाग्य को बुलाने वाला माना गया है।

कथा- Bach Baras Katha

बछ बारस की प्रचलित कथा (Bach Baras Story) के अनुसार बहुत समय पहले की बात है एक गांव में एक साहूकार अपने सात बेटे और पोतों के साथ रहता था। उस साहूकार ने गांव में एक तालाब बनवाया था लेकिन कई सालों तक वो तालाब नहीं भरा था। तालाब नहीं भरने का कारण पूछने के लिए उसने पंडित को बुलाया।

पंडित ने कहा कि इसमें पानी तभी भरेगा जब तुम या तो अपने बड़े बेटे या अपने बड़े पोते की बलि दोगे। तब साहूकार ने अपने बड़ी बहू को तो पीहर भेज दिया और पीछे से अपने बड़े पोते की बलि दे दी। इतने में गरजते-बरसते बादल आए और तालाब पूरा भर गया।

इसके बाद बछ बारस आई और सभी ने कहा कि अपना तालाब पूरा भर गया है इसकी पूजा करने चलो। साहूकार अपने परिवार के साथ तालाब की पूजा करने गया। वह दासी से बोल गया था गेहुंला को पका लेना। साहूकार के कहें अनुसार गेहुंला से तात्पर्य गेहूं के धान से था। दासी समझ नहीं पाई।

दरअसल गेहुंला गाय के बछड़े का भी नाम था। उसने गेहुंला को ही पका लिया। बड़े बेटे की पत्नी भी पीहर से तालाब पूजने आ गई थी। तालाब पूजने के बाद वह अपने बच्चों से प्यार करने लगी तभी उसने बड़े बेटे के बारे में पूछा।

तभी तालाब में से मिट्‍टी में लिपटा हुआ उसका बड़ा बेटा निकला और बोला, मां मुझे भी तो प्यार करो। तब सास-बहू एक-दूसरे को देखने लगी। सास ने बहू को बलि देने वाली सारी बात बता दी। फिर सास ने कहा, बछ बारस माता ने हमारी लाज रख ली और हमारा बच्चा वापस दे दिया।

तालाब की पूजा करने के बाद जब वह वापस घर लौटीं तो देखा, बछड़ा नहीं था। साहूकार ने दासी से पूछा, बछड़ा कहां है? तो दासी ने कहा कि आपने ही तो उसे पकाने को कहा था।

साहूकार ने कहा, एक पाप तो अभी उतरा ही है, तुमने दूसरा पाप कर दिया। साहूकार ने पका हुआ बछड़ा मिट्‍टी में दबा दिया। शाम को गाय वापस लौटी तो वह अपने बछड़े को ढूंढने लगी और फिर मिट्‍टी खोदने लगी। तभी मिट्‍टी में से बछड़ा निकल गया। साहूकार को पता चला तो वह भी बछड़े को देखने गया।

उसने देखा कि बछड़ा गाय का दूध पीने में व्यस्त था। तब साहूकार ने पूरे गांव में यह बात फैलाई कि हर बेटे की मां को बछ बारस का व्रत करना चाहिए। हे बछबारस माता, जैसा साहूकार की बहू को दिया वैसा हमें भी देना। कहानी कहते-सुनते ही सभी की मनोकामना पूर्ण करना।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button