EDUCATIONNewsSCHOOLSportsस्थानीय खबर

कनकराज सावंतराज लोढ़ा स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन

Grand event of Grand Parents Day at Kanakraj Sawantraj Lodha School

  • हनुमान सिह राव, रिपोर्टर 

एसपीयू जैन शिक्षण संघ, फालना द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी ज्योति जैन व शिप्रा गुप्ता ने बताया की नर्सरी, केजी व प्रेप क्लास के बच्चों के दादा दादी व नाना नानी के लिए ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अशोक कुमार पारेख, विशिष्ट अतिथि भंवरलाल जैन व कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था सचिव शांतिलाल बोकाडिया थे।
कार्यक्रम मे विशेष आमंत्रित सदस्य अमित मेहता, सीईओ डा.सुरेशचंद्र अग्रवाल व एसपीयू कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. गौतम शर्मा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व गुरुवर वल्लभ सूरीशवर की छवि को माल्यार्पण, तिलक व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात नन्हे मुन्नो द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया व संस्था प्रधानाचार्य डॉ.बृजराज सिंह बाघेला ने स्वागत उद्बबोधन दिया।

कार्यक्रम संयोजिका शिप्रा गुप्ता, ज्योति जैन व सहयोगी ममता जोशी, उर्वशी वैष्णव व चेतना गुर्जर के निर्देशन मे नन्हे मुन्नो के आकर्षक नृत्य, नवकार मंत्र पर नृत्य, वेलकम डांस, रेपवॉक, बॉलीवुड व वेस्टर्न डांस तथा दिव्यांशी जोशी द्वारा रिंग डांस पर सभी ने खूब तालिया बजाई। इसके बाद दादा-दादीओ को गेम खिलाए गए, जिसमें दादाओ के गेम मे हरिपालजी शर्मा व दादीओ के गेम में इन्दू कैलाशजी जोशी विजेता रहे। पोते पोतियो के लिए दादीयो ने सुंदर भजन गाए, इन सभी को भी संस्था की ओर से उपहार दिये गए। नन्हे-मुन्ने बच्चों के प्रदर्शन से अभिभूत होकर अशोक पारेख व भंवरलाल जैन व शान्तिलाल बोकाडीया द्वारा विशेष पुरस्कार घोषित किये गए।


यह भी पढ़े   श्री मेघवाल शिक्षण संस्थान के चुनाव में सवाराम सोलंकी निर्विरोध निर्वाचित हुए


कार्यक्रम में मंच संचालन जिज्ञासा चौरसिया, हर्षवर्धन सिंह, दर्शिल सुथार व सुहाना पहाड़िया ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्षा कंवर राजपुरोहित, जितेन्द्र कलावंत व मोहम्मद फिरोज का सहयोग रहा।

Back to top button