कोट बालियान में 117वां रक्तदान शिविर: 65 लोगों ने किया ब्लड डोनेट, वैष्णोदेवी माता मंडल और मारवाड़ एकता परिषद ने करवाया आयोजन

बाली। कोट बालियान में वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई कोट और मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्रजापत समाज धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया कि यह मंडल का 117वां शिविर था। उन्होंने कहा कि 2008 से 2025 तक हर वर्ष बाली क्षेत्र और पाली जिले के छोटे-छोटे गांवों में नियमित रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर का शुभारंभ कई धार्मिक गुरुओं की उपस्थिति में हुआ। इनमें महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज, जैन आचार्य रत्नसेन विजय और मेघवाल समाज के धर्म गुरु संत बालक नाथ जी शामिल थे। मंडल संरक्षक महावीर सिंह देवड़ा और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चुन्नीलाल चौधरी ने भी कार्यक्रम की शुरुआत में भाग लिया। शिविर में कुल 65 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं। कार्यक्रम में भगवान महावीर ब्लड बैंक और बांगड़ हॉस्पिटल पाली ब्लड बैंक की टीम ने सेवाएं प्रदान कीं। शिविर को सफल बनाने में नेतिराम जनवा, छगन प्रजापत, क्षेत्रपाल सिंह राजपुरोहित, हनवंत सिंह चौहान, हरीश जनवा, कन्हैयालाल माली समेत कई स्थानीय कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।