Short News
कंवलियास में मनाया हैंडबॉल दिवस

[box type=”note” align=”” class=”” width=””]गौतम सुराणा कंवलियास[/box]
कंवलियास में अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल दिवस के उपलक्ष में हैंडबॉल क्लब कंवलियास द्वारा केक काटकर हैंडबॉल दिवस मनाया तथा इस अवसर पर एक दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसमें कंवलियास , उखलिया, तस्वारिया, की टीमो ने भाग लिया । रोमांचक मुकाबले में कंवलियास की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता समारोह में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक- श्री राम सेन, चरण सिंह राठौड़, सियाराम सुथार, हर्षित जैन, योगेश गुर्जर,सुरेंद्र चौधरी, सुनीता सुथार, पांचू नायक, सचिन सेन, देशराज जाट, दिनेश टेलर, दयाल साहू,नोरत, ओमप्रकाश, धनराज, राहुल, लक्ष्मण, अर्जुन , हंसराज जाट, एवं सभी खिलाड़ी ने हैंडबॉल दिवस को धूमधाम से मनाया।














