प्रभु श्रीराम के भव्य-दिव्य मन्दिर के निर्माण एवं 22 जनवरी को हमारे आराध्यश्री के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे भारतवर्ष की भावनाएँ हिलोरें मार रही है।
इसी क्रम में धर्म-नगरी बाली क्यों पीछे रहती। पूरे नगर व बाजार-चौराहों पर लगे भगवा-ध्वज हमें प्रतिक्षण याद दिलाते रहते हैं कि प्रभु श्रीराम आ रहे हैं।
जनवरी माह के आरम्भ से ही नगर में आदर्श विद्यामन्दिर, मानस सुन्दर-काण्ड़ मंडल, महिला मंडल के साथ ही साथ अनेक संगठन अपने-अपने हिसाब से नगर में कार्यक्रम कर रहे हैं।
नगर में मानस सुन्दर-काण्ड़ मंडल एवं आदर्श विद्यामन्दिर के कार्यकर्ता लगातार सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कर रहे हैं तो महिला मंडल नित्य भजन-कीर्तन। नगरवासी प्रभातफेरी में रामधुन लगाते अपने आराध्य के स्वागत् में आतुर देखें जा सकतें हैं।
यह संबंधित खबर भी पढ़े सादड़ी: श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हनुमान चालीसा के दिव्य छंदों से गूंजेंगे शहर के देवालय, छात्र करेंगे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
आदर्श विद्यामन्दिर के तत्वावधान में 22 जनवरी की प्रातः 10.00 बजे नगर के मुख्य-मुख्य 51 मन्दिरों में एक साथ विद्यामन्दिर के भैया-बहिनों द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ का कार्यक्रम तय किया गया है, जिसमें विभिन्न संगठनों से विशेष आग्रह एवं आह्वान हैं कि वे अपने संबंधित मन्दिर पर उपस्थिति देकर प्रभु श्रीराम का आभार प्रकट करें। लम्बे अंतराल के उपरांत हमें यह दिन देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। हमारे पूर्वजों ने जो इस दिन को देखने का सपना देखा था, हम भाग्यशाली हैं कि उसे साकार होते देखने का हमें सौभाग्य मिला।
इस ऐतिहासिक एवं पवित्र कार्य में कोई विघ्न न आए, इसलिए इससे पूर्व श्रीराम के दूत महावीर का हम सभी मिलकर आह्वान करेंगे। विद्यामन्दिर परिवार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी संगठनों से विशेष आग्रह किया हैं कि अधिकाधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
Nice
tipobet
I have been absent for a while, but now I remember why I used to love this blog. Thank you, I¦ll try and check back more often. How frequently you update your site?