बाली क्षैत्र के गुडा गुमान सिह गॉव के रिक्शा चालक के पुत्र दशवी मे 92 % अंक प्राप्त किया
उपखण्ड बाली क्षेत्र गुडा गुमानसिंह गांव से निष्क्रमणीय पशुपालन आवासीय हरियाली (जालौर) में पढ़ने वाला नरेश देवासी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास पाली जिले के गुडा गुमानसिंह गांव के एक रिक्शा चालक मालाराम देवासी के पुत्र नरेश देवासी ने प्रतिशत अंक प्राप्त कर पिता का और समाज का नाम रोशन किया एक रिक्शा चालक पुत्र ने किया कमाल 92 प्रतिशत अंक प्राप्त उन्होंने अपने रिजल्ट पर खुशी व्यक्त करते हुए अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों और परिजनों को दिया।
नरेश देवासी ने 10वीं के परीक्षा रिक्शा ड्राइवर की पुत्र ने भी फहराया परचम निष्क्रमणीय पशुपालन आवासीय हरियाली (जालौर ) परीक्षा में इस बार स्कूल हरियाली में पढ़ने वाले नरेश देवासी ने टॉप करके इतिहास रचा है स्कूल में पढ़ने वाले छात्र नरेश देवासी ने अंक प्राप्त कर 92℅ प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया
Apparently the big strong Having reported Comrade Captain Stepchenko started talking went for Lord for him Sasha