News

दूदनी गांव में सर्व समाज के बहनों ने तालाब पर पूजन (समंद दोहन) की रस्म निभाई गई

उपखंड बाली क्षेत्र के दूदनी गांव में सर्व समाज की बहनों द्वारा तालाब पर पूजन किया (समंद समद्रियों हिलोरा) समंद दोहन की रस्म निभाई गई.

तालाब पर सनातन रीति रिवाज से ब्राम्हण द्वारा पूजन करने के पश्चात करीब सर्व समाज की बहनों ने तालाब पूजन कर भाइयों की सुख समृद्धि की कामना की. दुदनी गांव में करीब 25 साल बाद ऐसे सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन रखा है. दुदनी गांव सर्व जाति पूरे गांव सर्व समाज के सभी जाति के लोगो ने अपनी वेशभुजा में औरतो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। तालाब पूजने वाली महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा और गहनों से सजधज कर घर से सिर पर कलश लेकर ढोल तमाशों के साथ अपने परिवार के साथ तालाब पर पहुंची जहां रिपोटर डीके देवासी कोठार मौके पर पहुंचकर कवरेज कर कार्यक्रम को लिपिबंध किया।

पहले अपने अपने जातियों का समूह किया बाद में तालाब में महिलाओं, भाई ,अपने परिवार सहित वहां पर पहुंचे थे जहां बारी-बारी से बहन-भाईयों ने (समंद समद्रियों हिलोरा) तालाब पूजन की रस्म निभाई. आयोजन को लेकर सवेरे दूदनी गांव के सर्व समाज की बहनें एकत्रित हुई जहां से गाजे-बाजे के साथ समंद हिलोरने की रस्म के लिए तालाब को रवाना हुई. सर्व समाज की महिलाओं ने उत्साह में झुमते हुए मंगल गीत गाकर अपनी खुशी को जाहिर किया।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

2 Comments

  1. I’ve been absent for some time, but now I remember why I used to love this web site. Thank you, I will try and check back more frequently. How frequently you update your site?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:03