विश्व हिन्दू परिषद ने अपने स्थापना काल से हिन्दू समाज का आत्मगौरव बढ़ाया – बजरंग बागड़ा

- जैतारण
विश्व हिन्दू परिषद ने अपने स्थापना काल से ही हिन्दू समाज के आत्मगौरव को बढ़ाने, सामाजिक समरसता, धार्मिक जनजागरण तथा गौ, गंगा गायत्री की रक्षा के कार्य में महत्वपूर्ण कार्य किया है.
एक समय था कि आजादी के बाद जब तत्कालीन राजनीति ने हिन्दू अस्मिता का परित्याग कर देश में साम्प्रदायिक सौहार्द के नाम पर तुष्टिकरण का रास्ता अपनाया और सनातन मानबिन्दुओं की अवहेलना आरम्भ की तब विश्व भर के हिंदुओं की चिंता व चिंतन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम् पूजनीय श्री गुरुजी की प्रेरणा व विभिन्न मत पंथ के पूज्य सन्तो के आशीर्वाद से विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना हुई।
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””]उक्त उद्गार विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंगलाल बागड़ा ने जैतारण के आदर्श विद्या मंदिर में आज से आरम्भ हुए बजरंग दल जोधपुर प्रान्त के सप्तदिवसिय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये। [/box]
उन्होंने बताया कि विगत 60 वर्षों से विहिप ने समाज जागरण, हिन्दू रक्षा व एकता के लिए अद्वितीय कार्य किये है चाहे वो धर्म संसद के माध्यम से विभिन्न पूज्य सन्तो के माध्यम से सामाजिक एकता व समरसता की बात हो, गौमाता की रक्षा व गौहत्या बंदी का विषय हो या रामजन्मभूमि आंदोलन हो विश्व हिन्दू परिषद ने पूज्य सन्तो के आशीर्वाद व समाज के सहयोग से इन्हें सफलता पूर्वक सम्पन्न किया है.
उन्होंने बताया कि आज भगवान श्रीरामलला अपने भव्य दिव्य भवन में विराजमान है उसके पीछे संगठन की योजना, कार्यशैली व दिए गए बलिदान का महत्वपूर्ण स्थान है कि राम जानकी रथयात्रा से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक सतत इसके लिए काम किया।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बजरंगियों की तुलना हनुमानजी से करते हुए राष्ट्र व समाज रूपी श्रीरामजी के लिए निस्वार्थ, सेवाभाव से कार्य करने वाला बताया, उन्होंने संगठन कार्य के लिए प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए कार्यकर्ता के निर्माण में आवश्यक बताया, आज का प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही कल संगठन का विस्तार करेगा, समाज हित का कार्य करेगा व भविष्य का नेतृत्व कर्ता बनेगा।
उद्धाटन सत्र में मुख्य अतिथि समाज सेवी मोतीलाल उपाध्याय, प्रान्त संगठन मंत्री राजेश पटेल, प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी, केंद्रीय प्रबंध समिति के ट्रस्टी एडवोकेट सुरेश चौधरी, प्रान्त संयोजक विक्रम परिहार, सह संयोजक खरताराम चौधरी सहित प्रान्त के विभिन्न जिलों से आये प्रशिशार्थी उपस्थित रहे।