शाहपुरा न्यूज

शाहपुरा में भी औद्योगिक विकास को लगेंगे पंख

विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पी एम विश्वकर्मा योजना एमएसएमई विकास कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई व आगंतुक उद्यमियों से सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक में एक जिला एक उत्पाद के तहत टैक्सटाइल उत्पाद का चयन कर अनुमोदन किया गया।

  • शाहपुरा

जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र, जिला निर्यात संवर्द्धन समिति एवं एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) की बैठक का आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर ने शाहपुरा में औद्योगिक विकास के सम्बंध में उद्यमियों से आव्हान किया ,जिले में लैंड बैंक बनाने,सभी विभागों को उद्योगों की समस्याओं का समाधान करें। संयुक्त आयुक्त एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक के. के.मीना जी के द्वारा समिति का एजेंडा एवं समिति के उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई‌।

विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पी एम विश्वकर्मा योजना एमएसएमई विकास कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई व आगंतुक उद्यमियों से सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक में एक जिला एक उत्पाद के तहत टैक्सटाइल उत्पाद का चयन कर अनुमोदन किया गया।

जिला कलक्टर महोदय द्वारा सभी विभागों को उद्यमियों से समन्वय कर अधिक से अधिक औद्योगिक इकाईयां लगवाने के निर्देश प्रदान किये गये एवं जमीन संबंधी प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्देश प्रदान किये गये व अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल व उद्यमियों को बारिश के मौसम में बाढ से होने वाली दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक उपकरण रखने के निर्देश प्रदान किये गये।श्रम विभाग के प्रतिनिधि द्वारा ई श्रम पंजीयन व श्रमयोगी मान धन योजना की जानकारी प्रदान की गई। नाबार्ड की प्रतिनिधि द्वारा किसानों को एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट लगाने हेतु योजनाओं की जानकारी से अवगत करवाया गया।

बैठक में एडीएम शाहपुरा सुनील पुनिया, रीको के सहायक प्रबंधक निशांत कुमावत, एलडीएम सुदेश मोरिया , जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल बाबूलाल, वाणिज्य कर विभाग से नैना राम प्रजापति, डी डी एम नाबार्ड वसुंधरा,जिला उद्योग अधिकारी चरणदास बैरवा सहित उद्यमी किशनलाल, अमित मनिहार, विमल झंवर, अमित गुर्जर, धीरज मुंद्रा, सांवरिया कन्ट्रक्शन से राजेन्द्र कुमार मीना मातेश्वरी केसर से रामरतन मीना सहित उद्यमी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button