Short NewsReligious
इस्कान की जगन्नाथ रथयात्रा में वैष्णव समाज ने पुष्प वर्षा और पानी की व्यवस्था की
- पाली।
श्रीराम वैष्णव, पाली
वैष्णव समाज और विकास संस्था ने इस्कान जगन्नाथ रथयात्रा में पुष्प वर्षा और शीतल जल व्यवस्था का लाभ अर्जित किया।
शहर के सूरजपोल चौराहे पर समाजबंधुओं ने भगवान जगन्नाथ के रथ पर एवं साथ में यात्रा कर रहे भक्तजनों पर पुष्प वर्षा कर प्रभु से पर्याप्त बारिश करने तथा सभी के सुखी जीवन की कामना की। हजारों की तादाद में भक्तजनों ने प्रभु की आरती कर नृत्य करते हुए हर्षोल्लास के साथ जुलूस में भाग लिया। जिसमें महिलाएं पुरुष बच्चें बुजुर्ग सभी मोजूद थे।
समाज के श्रीराम वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर शहर के सभी मुख्य स्थानों से गुजरते हुए रथयात्रा अपने गंतव्य बापू नगर विस्तार के निकट इस्कान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात प्रभु भक्तों में छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर समाज के जयप्रकाश नारायण, मनोहर दास वैष्णव, दिनेश वैष्णव,, गणपत दास ,हरिकिशन,महेश किंकर ,अशोक वैष्णव, संदीप वैष्णव, रामरतन सहित अनेक समाजबंधु व्यवस्था मे उपस्थित थे।
As I website owner I believe the written content here is very great, thanks for your efforts.