Short NewsNews
पाली में खिंवाडा SHO निलंबित ASI लाइन हाजिर: गुटबाजी, अनुशासनहीनता की मिली शिकायत
- पाली
पाली जिले के खिंवाडा थाने के SHO मनीष सोनी को निलंबित करने और अरक संग्राम सिंह को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई SP चूनाराम जाट ने की है।
प्रारंभिक जांच में दोनों के खिलाफ गुटबाजी, अनुशासनहीनता और ग्रामीणों की ओर से गंभीर आप शिकायतें मिल रही थी। मामले जांच पाली ए एस पी विपीन शर्मा को सौपी है उल्लेखनीय है कि लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही पाली रेंज में आए उप निरीक्षक मनीष सोनी को खिंवाडा थाने में लगाया था, जबकि ए एस आई संग्राम सिंह के तैनाती भी खिंवाडा में थी। दोनों के खिलाफ हुई कार्रवाई की चर्चा खिंवाडा क्षैत्र में फैली हुई है। इस कोई इस कार्रवाई की चर्चा कर रहा है।