टुण्डी से बड़ी खबर -कोल्हर में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, विधायक मथुरा प्रसाद महतो व जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम की गरिमामय मौजूदगी

55 लाख की लागत से आदिवासी टोला कोरियाडीह में बनेगा उपस्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणों में खुशी की लहर
- टुण्डी | 16 दिसंबर
दीपक पाण्डेय
टुण्डी प्रखंड के कोल्हर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कोरियाडीह आदिवासी टोला के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम की गरिमामय उपस्थिति में उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। यह उपस्वास्थ्य केंद्र जिला परिषद के 15वें वित्त आयोग के स्वास्थ्य मद से लगभग 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि यह उपस्वास्थ्य केंद्र आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से कोरियाडीह सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उनके गांव में ही उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे उन्हें दूर-दराज के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम ने इस अवसर पर कहा कि पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना जिला परिषद की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूर्णता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों को मिला बड़ा संदेश
कार्यक्रम के पश्चात विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दुबराजपुर, टुण्डी स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसान भाइयों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित हो।
उन्होंने संबंधित पैक्स संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों से किसी भी प्रकार की अनियमितता या परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही किसानों से अपील की कि वे केवल चयनित एवं अधिकृत केंद्रों पर ही धान जमा करें, ताकि उन्हें सरकारी बोनस और न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके।
बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
इस अवसर पर पैक्स प्रबंधक किशोर कुमार मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता, नवनीत मिश्रा, बसंत महतो, संजीव कुमार मिश्रा, फूलचंद किस्कू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।














