Short Newsराजस्थान
थला से रायपुर तक कांवड़ यात्रा में नन्हा शिवाय सेन बना आकर्षण का केंद्र

ग्राम थला (गुरलां) से रायपुर महादेव मंदिर तक रविवार, 27 जुलाई 2025 को पारंपरिक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में दर्जनों शिवभक्तों ने भाग लिया, जो “हर हर महादेव” के जयघोष करते हुए डीजे भक्ति संगीत के साथ रवाना हुए। इस धार्मिक यात्रा में नन्हा शिवाय सेन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जो अपनी उम्र के अनुसार अप्रत्याशित श्रद्धा और उत्साह के साथ कांवड़ उठाकर यात्रा में शामिल हुआ।

यात्रा का शुभारंभ ग्राम थला से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुआ। श्रद्धालुओं के लिए जलपान, विश्राम और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई थी। रायपुर महादेव मंदिर पहुंचकर सभी ने कांवड़ जल से शिवलिंग का अभिषेक किया। यह यात्रा धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और बाल श्रद्धा का उदाहरण बनी। शिवाय सेन की भागीदारी ने सभी को प्रेरित किया।












