शाहपुरा न्यूजShort News

महाराणा प्रताप जयंती समारोह भव्य शोभायात्रा 9 को

  • शाहपुरा 

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

शाहपुरा में महाराणा प्रताप जयंती समारोह की भव्य शोभायात्रा निकलेगी.


महेंद्र सिंह राणावत तहनाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सर्व समाज द्वारा वाहन रैली धरती देवरा, महलों का चौक, होते हुए त्रिमूर्ति चौराहा जाएगी। इस समारोह हेतु आज दिनांक 2 जून रविवार को शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत से समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में समारोह समिति की मुलाकात हुई जिसमें समिति द्वारा उन्हें त्रिमूर्ति चौराहे व राजपूत छात्रावास दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में पधारने का निमंत्रण दिया गया.

इसी मौके पर समाज के वरिष्ठ दलेल सिंह कानावत, सुरेंद्र सिंह, विजय सिंह रासेड़, महेंद्र सिंह तहनाल, दौलत सिंह, लाला बन्ना मेवदा, गजेंद्र सिंह तहनाल, देवराज सिंह, सोनू बना तहनाल, नन्नू बना, विक्रम बन्ना रामपुरा, शिवराज सिंह, समाज के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

4 Comments

  1. Simply want to say your article is as astonishing. The clarity in your post is just nice and i could assume you are an expert on this subject. Fine with your permission let me to grab your RSS feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please carry on the enjoyable work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button