Education & CareerLocal News

अधिकाधिक नामांकन कर प्रवेशोत्सव को सफल बनाएं – माली

सादड़ी

सरकारी विद्यालय उत्कृष्टता के केंद्र हैं, इनमें अधिकाधिक नामांकन कर प्रवेशोत्सव को सफल बनाएं। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव में व्यक्त किए।

माली ने कहा कि प्रवेशोत्सव में शिक्षक व विद्यार्थी 
महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, उन्होंने सर्वाधिक 
नामांकन करवाने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों को 
सम्मानित करने की घोषणा की। माली के सानिध्य 
में प्रवेशोत्सव पैंपलेट का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर प्रवेशोत्सव प्रभारी स्नेहलता गोस्वामी व प्रकाश परमार ने हाउस होल्ड सर्वे की जानकारी दी। कन्हैयालाल ने अनामांकित व ड्रापआउट विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़ने का आह्वान किया। इससे पहले सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में रैली निकाली गई।

इस अवसर पर मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, मनीषा ओझा, वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह रमेश वछेटा, मनीषा सोलंकी, चुन्नीलाल लोंगेशा, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि 1 मई से विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है।


Read Also  रविन्द्र नाथ टैगोर का साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवदान -माली


Join WhatsApp Group


 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:33