शाहपुरा न्यूजबड़ी खबर

बरण में शहीद दिवस पर क्रातिकारी भगत सिंह को युवाओं ने श्रद्धांजलि

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी।  उपखंड क्षेत्र के बरण गांव में रविवार को शहीद दिवस के मौके पर स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों एवं युवाओं ने एकत्रित होकर उनके बलिदान को याद किया और उनके देशभक्ति एवं साहस से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।

संस्थान के पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगों ने उनके बलिदान, विचारधारा एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगत सिंह जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और राष्ट्रहित में कार्य करें।

संस्थान के अध्यक्ष सी.एस. राजू जाट ने कहा, “शहीद भगत सिंह केवल एक क्रांतिकारी ही नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे, जिनकी सोच और बलिदान आज भी युवाओं को प्रेरित करता है। हमें उनके सपनों का भारत बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।” कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगत सिंह जी के जीवन, उनके अदम्य साहस, स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान और उनकी विचारधारा पर प्रकाश डाला। युवाओं को उनके द्वारा लिखित पत्रों, विचारों और क्रांतिकारी गतिविधियों से प्रेरणा लेने की प्रेरणा दी गई।

इस अवसर पर युवाओं ने देशभक्ति गीत गाए, भगत सिंह जी के जीवन पर आधारित प्रसंग साझा किए, और राष्ट्र की उन्नति में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान, बरण द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत की और सभी ने संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर संस्था संरक्षक लेहरू जाट, कोषाध्यक्ष राम रतन, महा सचिव पूषा लाल, योगेंद्र सिंह, सांवर ग्याड, हरीओम शर्मा, सोहिल मंसूरी, राजेंद्र, मुकेश भील, दिलकुश जिजवाड़िया, समीर, बबलू आदि युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
02:54