Short News
मेहता परिवार की लाडली बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट

- बाली री वात का विमोचन जेठमल राठौड़
मेहता परिवार की लाडली सिल्वी पुत्री भूपेश मेहता आज घोषित हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक अंकों जोधपुर से पास की इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट सिल्वी मेहता ने अपनी सफलता श्रेय अपने दादा एवंम अपने माता पिता एंव गुरुजनों को दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत नितांत जरूरी हैं। और इसका कोई शार्ट नहीं होता हैं। इस अवसर पर मेहता को बधाई देने वालो में बाली जैन संघ अध्यक्ष बाबूलाल मंडलेशा सचिव कांतिलाल कितावत, बस्तीमल मेहता, संतोष कुमार, श्रीपाल, महेश, राजेश, मुकेश, हसमुख, अंकित मेहता, अभिषेक, विकास, कल्पेश, डॉ प्रशांत मेहता, साधना मेहता, संजनराज, मधु बोहरा, विनोद, रीटा चाबड प्रेरित, अक्षत दिशा, दिक्षित राठौड़ आदि मेहता हेमंत मूलचंदानी, अंकित राठौड़ आदि लोगों ने बधाई दे कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।














