भाटूंद गांव में विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण
रिपोट डीके देवासी
बाली उपखंड के भाटूंद गांव में बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने विकास कार्यों का लोकार्पण के लिए भाटूंद गांव पधारने पर उनका भविष्य स्वागत किया गया साथ ही साफा व माला पहनकर स्वागत किया गया उसके बाद राणावत साहब एवं सरपंच लासी देवी देवासी उपसरपंच सरपंच रिंकूदवे ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भाटूंद गांव में विकास के लिए विधायक कोष से करीब 80 लाख रुपए देकर विकास कार्यों को करवाया गया विधायक कोष से देवासियों के वास सी सी रोड कुमारो का वास , शीतला माता चौक नाली निर्माण , हिरागरो का वास,मेघवालों का वास, इन कार्यों का विधायक महोदय ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। विधायक ने कहा के भाटूंद ग्राम पंचायत में जो विकास के कार्य हुए इस प्रकार के अन्य गावो में इस प्रकार के विकास कार्य नहीं हुए बाली विधानसभा में भाटूंद ग्राम पंचायत एक आदर्श ग्राम के रूप में जानी जाती है।
सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी ने कहा कि विधायक महोदय की बदौलत ही गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने दी गांव में करीब साढ़े छ किलोमीटर तक नई रोड लाइट के लिए पंचायत में डिमांड राशि विद्युत विभाग में जमा करवाई गई जो जल्द ही अंधेरे से निजात मिलेगी कुछ दिनों में गांव में शेष बचे सीसी रोड़ों के कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा ।जिसमें शीतला माता मेले का स्थान पर संपूर्ण सी सी रोड बनाया जाएगा गांव की महिलाओं ने विधायक महोदय से आग्रह किया की कोपरनी नाडी के पानी निकासी की उचित निकासी की मांग करने पर विधायक स्वयं मौके पर जाकर पानी की उचित निकासी का आश्वासन दिया गया जिस मोहल्ले की महिलाओं ने विधायक महोदय का अपार व्यक्त किया।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रवि मोबारसा, पूर्वउप प्रधान प्रधान राकेश दवे, मोहनलाल त्रिवेदी गणेश प्रसाद जानी, देवाराम शर्मा , अनीश जानी, भावेश देवासी , वार्ड पंच प्रकाश गर्ग, रतन ओडिचीय, जतना देवी, सूकीदेवी,उत्तम दवे, मोतीराम देवासी,भीकाराम देवासी मोडाराम देवासी सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे हैं।