मशरूम फार्मिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
जिला कलक्टर शाहपुरा ने महिलाओं को किया प्रेरित
शाहपुरा
आमल्दा आर्गेनिक फूड एंड रिसर्च सेंटर की ओर से ग्राम पंचायत आमल्दा में
मशरूम फार्मिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलक्टर शाहपुरा राजेन्द्र शेखावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
इस कार्यक्रम में आमल्दा आर्गेनिक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अन्नू कंवर कानावत ने राजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को मशरूम फार्मिंग की ट्रेनिंग दी। महिलाओं को मशरूम फार्मिंग के माध्यम से आय बढ़ाने के तरीके बताए गए। साथ ही उन्हें मशरूम फार्मिंग में हो रहे नवाचार के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम को जिला कलक्टर राजेन्द्र शेखावत ने संबोधित किया। उन्होंने कहा किमहिलाओं को आर्थिक तौर पर सक्षम बनने के लिए एग्रीप्रन्योशिप से जुड़ना होगा। मशरूम की खेती से कम जगह पर और कम पानी में अच्छी आमदनी हासिल की जा सकती है। महिलाएं अपने घर के कामकाज के साथ साथ मशरूम फार्मिंग कर सकती हैं। मशरूम की बाजार में डिमांड बढ़ रही है।
शेखावत ने कहा कि राजस्थान में सिंचाई पानी की कमी है। इसलिए कम पानी में ज्यादा कमाई देने वाली खेती सहित दूसरे नवाचार से ही किसान परिवारों की आय बढ़ेगी। महिलाएं अपने घरेलू जिम्मेदारियों के साथ नवाचार को अपना सकती हैं। जैसा कि आमल्दा आर्गेनिक्स की महिला कृषि उद्यमी अन्नू कंवर कानावत ने नई राह दिखाई है। महिलाएं बकरी पालन और मादा गर्दभ पालन से दूध उत्पादन करके अच्छी कमाई कर सकती हैं। दूध उत्पादन के लिए गर्दभ पालन नए दौर का बिजनेस है।
कार्यक्रम में पहुंची डीडीएम नाबार्ड वसुंधरा ने भी मशरूम् फार्मिंग के क्षेत्र में नाम कमाने वाली अन्नू कंवर कानावत की तारीफ की। साथ ही आमल्दा आर्गेनिक के मशरूम उत्पादों की सराहाना की। इस कार्यक्रम में राजीविका के जिला प्रबंधक शिव कुमार टेलर, जिला प्रबंधक धर्मचंद और नीलकंठ एग्रीबायोजिन सीड्स के टेरिटेरी मैनेजर समरथ सिंह शक्त्तावत ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में राजीविका से जुड़ी 40 से ज्यादा महिलाओं को मशरूम फार्मिंग की ट्रेनिंग दी गई।
यह भी पढ़े ब्यावर जिला कलेक्टर को बुटीवास ग्राम पंचायत सरपंच तारा देवी के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन
Hello. magnificent job. I did not expect this. This is a fantastic story. Thanks!