Breaking NewsNews

नाडोल पंचायत द्वारा अस्थाई कैबिन को पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में हटाएं-श्रीमती राजपुरोहित

Nadol Panchayat should remove the temporary cabin in the presence of police and administration – Mrs. Rajpurohit

रानी थाना प्रभारी नाडोल चौकी प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी तहसीलदार ग्राम विकास अधिकारी रहे मौजूद

सरपंच श्रीमती राजपुरोहित उप सरपंच 
भवानी सिंह राजपुरोहित सहित कोरम 
के सदस्य रहे मौजूद

देसुरी। नाडोल पंचायत प्रशासन द्वारा लम्बे समय से मुख्य बस स्टेशन पर निर्माणाधीन आशापूरा मॉल के आगे कैबिन मालिको द्वारा अतिक्रमण कर रखा था जिसे हटाने हेतु पंचायत प्रशासन द्वारा लिखित आदेश पारित, हटाने के लिए नोटिस दिया गया परन्तु हटधर्मिता के कारण नही हटाए जाने से शनिवार को ग्राम पंचायत नाडोल ने विधिवत कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन रानी व नाडोल कि सयुक्त कार्रवाई कर जेसीबी व क्रेन कि सहायता से हटाया गया‌।

  • गौरतलब है कि इससे पूर्व कुछ कैबिन धारको ने अपनी इच्छा से अपने अपने कैबिन हटा कर पचायत कौरम की सहायता कि है.

संरपच फूलकंवर गुलाब सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पंचायत कौरम के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा उप खण्ड अधिकारी के लिखित आदेशानुसार शाम को नाडोल बस स्टेण्ड परिसर पर नव निर्माधीन आशापुरा काम्पलेक्स मॉल के आगे पंचायत प्रशासन द्वारा अस्थाई  रूप मे कैबिन रखवाए जिसमे रोजी रोटी कमा रहे थे परन्तु वर्तमान समय मे स्थिति को देखते हुए वाहनो का आवागमन ज्यादा देखते हुए पंचायत प्रशासन द्वारा एक दो माह पूर्व सभी कैबिन मालिको अलग अलग नाम से लिखित मे नोटिस जारी कर अतिशिघ्र ही कैबिन हटाने आदेश जारी किया गया जिसमे कुछ कैबिन धारको ने पंचायत प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने अपने अस्थाई कैबिन हटा दिया लेकिन कुछ कैबिन मालिको द्वारा अपनी हट धर्मिता के कारण पंचायत प्रशासन कि आदेश कि पालना नही किए जाने से पंचायत प्रशासन को निकासी नालियो के उपर ही कैबिन रख दिए थे जिसके कारण निकासी नालिया अवरुद्ध हो गई जिसमे सारा गंदा पानी सडक पर बहता आमजनो के लिए मुसीबत बनता जा रहा है.
जिस पर आज दिनाक 23/9/2023 उपखण्ड अधिकारी देसूरी आदेश से 21 /9 /2023 कि पालना मे नेशनल हाईवे 62 पर आशापूरा मॉल के आगे कुछ कैबिन मालिको द्वारा अतिक्रमण को हटाने कि कार्रवाही कि गई है.

मौके पर खाती कैबिन मालिक मंगलपुरी रतनपुरी गोस्वामी, मांगीलाल, हीरा सेन, मोतीलाल, नवाराम मालवीय लुहार शोभाराम पुत्र वगताराम घांची मांगीलाल डुगाराम घांची सहित कुल पांच कैबिन धारको द्वारा अतिक्रमण पचायत प्रशासन द्वरा अस्थाई कैबिन जब्त कर पंचायत  के अधीन रखवाए गए है। अतिक्रमण हटाने के लिए पंचायत संरपच फूलकवर राजपुरोहित, उपसरपंच भवानी सिह राजपुरोहित, यूसूक पठान, हीराराम चौधरी सहित कौरम के साथ समाज सेवी गुलाबसिह राजपुरोहित, रानी पुलिस थाना स्टाफ, नाडोल चौकी प्रभारी जाकिर अली, मुख्य आरक्षक चन्द्रवीर सिह, अतिरिक्त विकास अधिकारी ललीत व्यास, तहसीलदार प्रवीण रतनू देसूरी, ग्राम विकास अधिकारी ढलाराम मेघवाल नाडोल, गुलाब सिह राजपुरोहित सहित समस्त पंचायत कौरम की मौजुदगी मे लम्बे समय से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

2 Comments

  1. It’s the best time to make some plans for the future and it is time to be happy. I have learn this publish and if I may just I desire to counsel you some attention-grabbing things or tips. Perhaps you could write next articles relating to this article. I wish to learn even more things approximately it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
11:20