Short News

NSS स्वयंसेवकों और नरेगा महिला श्रमिकों की मदद से बारहठ उद्यान में सीड प्लांटेशन कार्यक्रम संपन्न


  • रिपोर्ट – हरिओम प्रजापत शाहपुरा

भीलवाड़ा, राजस्थान – स्थानीय महाविद्यालय में NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) के स्वयंसेवकों एवं नरेगा योजना के अंतर्गत कार्यरत महिला श्रमिकों की सहभागिता से बारहठ उद्यान में सफलतापूर्वक सीड प्लांटेशन (बीज रोपण) कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों को हरियाली से आच्छादित करना है। कार्यक्रम का नेतृत्व NSS कार्यक्रम अधिकारी तोरण सिंह चौहान द्वारा किया गया, जिन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में इन बीजों से नए पौधे अंकुरित होंगे, जिन्हें बाद में महाविद्यालय परिसर तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रोपित किया जाएगा।

कार्यक्रम में NSS स्वयंसेवक हरिओम, छात्र प्रतिनिधि सुनील पांडे, तथा महाविद्यालय की कई छात्राएं सक्रिय रूप से शामिल रहीं। सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली और भविष्य में पौधों की देखरेख हेतु प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य:

  • स्थानीय स्तर पर हरियाली को बढ़ावा देना
  • छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना
  • सामुदायिक सहभागिता से वृक्षारोपण को सफल बनाना
  • नरेगा योजना के माध्यम से महिला श्रमिकों को जोड़ना
  • इस अभियान से महाविद्यालय परिसर में हरियाली बढ़ेगी, तथा छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता भी विकसित होगी।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. Wonderful blog! I found it while browsing on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button