EDUCATIONSCHOOLस्थानीय खबर

सिद्धि विनायक माध्यमिक में एक दिवसिय विज्ञान मेले का आयोजन

One day science fair organized in Siddhi Vinayak Secondary

सादड़ी

स्थानीय विद्यालय श्री सिद्धि विनायक माध्यमिक विद्या मंदिर मे विज्ञानं दिवस पर एक दिवसिय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया.

  • विज्ञान मेले का शुभारम्भ स्कूल के निर्देशक राकेश मालवीय व मनीष मालवीय ने भगवान गणेश व माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया.

स्कूल निर्देशक मालवीय ने बताया की आज का युग विज्ञान का युग है बिना विज्ञान के मानव जीवन अधूरा है. उन्होंने बताया की विज्ञान दिवस विज्ञान की नई नई खोजो व अविष्कारो को प्रोत्साहित करता है.

संस्था के मनीष मालवीय ने बताया की विज्ञान दिवस विज्ञान व प्रोधोगिकी मे कॅरियर बनाने व देश के विकास व प्रगती मे योगदान देने के लिए एक वरदान के रूप मे है. विज्ञान मेले मे दर्जनों स्कूली छात्राओं द्वारा प्रोजेक्ट, चार्ट व वर्किंग मॉडल बनाकर वर्तमान समय मे विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया.

इस अवसर पर विज्ञान मेले के मुख्य प्रभारी हितेन्द्र माली व लोकेन्द्र सिंह ने बताया की कुल 15 वर्किंग मॉडल व प्रोजेक्ट सहित विभिन्न चार्ट बच्चों द्वारा बनाये गये जिसमे स्कूली छात्रो ने चन्द्रयान -3, डे नाइट अर्थ रोटेसन प्रोजेक्ट, वी – आर बॉक्स फायर अलार्म, 3 डी होलोग्राम,लिटमस पेपर टेस्ट,रूम हीटर, कूलर,रोबोट स्नेक पिल, वोल्केनो व विभिन्न चार्ट व प्रोजेक्ट बनाये गये. विज्ञान मेले के सफल आयोजन मे राकेश मालवीय, मनीष मालवीय, हितेन्द्र माली, लोकेन्द्र सिंह, कुलदीप, उमा सोलंकी, दीप कँवर सोढा, सोनू सुथार, श्याम सिंह, सोनल, रंजन, वनीता, दिव्या, सीमा का विशेष सहयोग रहा.


यह भी पढ़े      भारत माता आश्रम पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button