National News

पाली के लोकतंत्र सेनानियों का मुख्य मंत्री के हाथों जयपुर में सम्मान

  • पाली

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
घेवरचन्द आर्य पाली

आपातकाल के 50 वे वर्ष मे प्रवेश पर लोकतंत्र सेनानियों का मुख्यमंत्री भजनलाल के आवास पर हुए सम्मान कार्यक्रम में राजस्थान के 963 लोकतंत्र सेनानियों का ताम्रपत्र भेंटकर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 25 जून को 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगातार चार घंटे मुख्यमंत्री लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में पांवों पर खड़े रहकर सम्मान करते रहे।


WhatsApp Image 2024 06 26 at 16.41.48

लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पाली निवासी मेघराज बंब ने बताया कि सम्मान समारोह में संघ विचारक वरिष्ठ लेखक विजय नाहर सहित पाली जिले के 18 लोकतंत्र सेनानीयो का मुख्यमंत्री भजनलाल ने सम्मान कर आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा भविष्य में कोई भी सरकार आपातकाल लगाने की हिम्मत नहीं करेगी। सम्मान समारोह के पश्चात मुख्य मंत्री अपने मंत्रियों के साथ लोकतंत्र सेनानियों के रात्रि भोज में सम्मिलित हुए।

अपने उद्बोधन में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपातकालीन आंदोलन कर्ताओं द्वारा लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए किए गए त्याग एवं संघर्ष की घटनाओं पर चर्चा करते हुए भुरी-भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके तप एवं त्याग के आगे मुझे 4 घंटा खड़े रहकर आप सबको सम्मानित करने में अपने आप को गर्व की अनुभूति हो रही है । मुख्यमंत्री ने कहा की इस विधानसभा में एक्ट बनाकर लोकतंत्र सेनानियों को की पेंशन समस्या का हमेशा के लिए समाधान करेंगे। जिससे आगे कोई भी सरकार आयेगी लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बन्द नहीं कर सकेंगी।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मा. वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री प्रेम बेरवा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, राज्यसभा के सांसद राजेंद्र गहलोत, विधानसभा के मुख्य सचेतक जौगेश्वर गर्ग, कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, तथा अनेक विधायक वह पूर्व विधायक भी कार्यक्रम में पूरे समय उपस्थित रहे। सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव सुधीर शर्मा ने राजस्थान सरकार की ओर से उद्गार व्यक्त करते हुए सम्मान किया। इस कार्यक्रम में वृद्धजनों के साथ सहायक के रूप में तथा अन्य परिवार जनों को मिलकर 1500 की उपस्थिति रही।

प्रदेश अध्यक्ष मेघराज बंब ने कहां की जो लोकतंत्र सेनानी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए उनका सम्मान जिला कलेक्टरों के माध्यम से 15 अगस्त के सरकारी कार्यक्रम में किया जायेगा। विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं लोकतंत्र सेनानी जोगेश्वर गर्ग ने आभार व्यक्त किया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button