News

सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के बारे में ग्रामीणों को यातायात नियमों से आमजन को जागरूक किया 

18 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता मोटरसाइकिल ना दे

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

fbtwittercall

ब्यावर  रायपुर / झूंठा – रायपुर मारवाड़ उपखंड क्षेत्र के झूंठा में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2025 के बारे में हेड कांस्टेबल धर्माराम सीरवी द्वारा ग्रामीणों व व्यापारियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह व यातायात सुरक्षा नियम के बारे में जानकारी दी वह

IMG 20250103 WA0010

ग्रामीणों को ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी बीमा हेलमेट लगाने से आपकी जान कैसे बच्चे उसके बारे में भी जानकारी दी नेशनल हाईवे पर कभी भी एक्सीडेंट होने पर मरीज वह घायल व्यक्ति को जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचाने के बारे में भी ग्रामीणों को कहा वह शराब पीकर कभी भी गाड़ी नहीं चलाएं वह 18 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता मोटरसाइकिल ना दे उसके बारे में भी लोगों से आग्रह किया गाड़ी चलाते समय मोबाइल से ना बात करें सोशल मीडिया पर बढ़ रही घटनाओं के बारे में भी विस्तार रूप से ग्रामीणों व व्यापारियों को जानकारी दी गई,

छोटे बच्चों को कुरकुरे और फास्ट फ्रूट से दूरी बनाए रखने के बारे में भी बताया गया, जिससे छोटे बच्चे सुरक्षित रहे जिस में मौजूद रहे पुलिस स्टाफ वह ग्रामीण हेड कांस्टेबल धर्माराम सीरवी ,कांस्टेबल शिवराज सतपाल सिंह ,ग्रामीण, जसराज सिंरवी, भोमाराम कुमावत,रतनलाल मेघवाल,घनश्याम सिंह, विनोद दास, बगदाराम मेघवाल, मिश्री लाल सेन , सोहनलाल कुमावत, नेमाराम,रजाक लोहार, जवरी लाल, इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button