Short NewsLocal News
शिक्षक रत्न रणवीर सिंह पारेख की स्मृति में बालिका विद्यालय में किया पौधारोपण

- सादड़ी
शिक्षक रत्न रणवीर सिंह पारेख की स्मृति में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, भामाशाह दिलीप पारेख व हेमंत पारेख के करकमलों से स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में पौधरोपण किया गया।
पौधारोपण प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय परिसर में पौधे लगाए जा रहे हैं।इस क्रम में आज भामाशाह दिलीप पारेख व हेमंत पारेख ने अपने पिता शिक्षक रत्न स्वर्गीय रणवीर सिंह पारेख की स्मृति में बादाम के चार पौधे लगाए।

इस अवसर पर एडवोकेट मदन लोहार, अशोक जैन ,स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद कन्हैयालाल ,मनीषा ओझा, कविता कंवर, प्रकाश कुमार शिशोदिया ,वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, मनीषा सोलंकी ,रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी ,गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय को पौधे लगाने व उनकी सारसंभाल करने का लक्ष्य दिया गया है।











