News

सादड़ी: खेल को खेल की भावना से खेले-पालिका उपाध्यक्ष जाट

सादड़ी। खेल जीवन का अभिन्न अंग है,खेल को खेल की भावना से खेले। उक्त उद्गार नगरपालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय17-19वर्ष छात्र छात्रा नेटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।
  • जाट ने कहा कि खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है अतः पढ़ाई के साथ इसे भी महत्त्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की कामना की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, पूर्व उपाध्यक्ष घीसूलाल जाट, विक्रम सिंह इंदा, संजय बोहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने की।

प्रतियोगियों के एकत्रीकरण व स्थान ग्रहण से शुरु हुए उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम प्रतियोगिता संयोजक विजय सिंह माली के नेतृत्व में अतिथियों व भामाशाहों का स्वागत किया गया। सरस्वती पूजन के पश्चात दल प्रभारियों का परिचय किया गया। प्रतियोगियों ने मार्च पास्ट किया। सरस्वती पालीवाल ने प्रतियोगिता का परिचय दिया।

मुख्य अतिथि हीरालाल जाट ने आशीर्वचन के बाद उद्घाटन की घोषणा की व ध्वजारोहण किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। गणेश बावरी,एडवोकेट संजय बोहरा व विक्रम सिंह ईंदा ने सभी प्रतियोगियों को शपथ दिलाई। उप प्राचार्य स्नेहलतागोस्वामी ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक महेंद्र देवपाल, नैनाराम पसार, दिलीप परमार, काना राम सोलंकी, दिलीप मालवीय, भोमा राम जाट,शंकर लाल परिहार, माला राम गेहलोत,नरेश गेहलोत, प्रभुलाल माली समेत प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

  • प्रकाश परमार, कन्हैयालाल,मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद,वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह, मनीषा सोलंकी, गजेन्द्र सिंह, पुरुषोत्तम समेत स्टाफ व गाईडस ने व्यवस्थाएं संभाली।
  • उद्घाटन से पूर्व फुली कुमारी, हेमलता कुंवर, देवी लाल कंडारा, निमेश कुमार मारु, हरीश चौधरी, मोहनलाल ने पंजीयन कार्य किया।

उद्घाटन मैच में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की बालिकाओं ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाटों की डोरन की टीम को पराजित किया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का समापन 22सितंबर को होगा। प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्रा में 8, 17वर्ष छात्रा में 6, 19वर्ष छात्र में 6 टीमें, 17वर्ष में 7टीमें भाग ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:42