पीएम श्री राउमावि “बाबरा स्कूल टाइम्स” एवं चित्रात्मक बुकलेट का किया विमोचन
बाबरा
काबिना मंत्री अविनाश गहलोत के द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भूमि पूजन हेतु दिया गया निमंत्रण
जैतारण – कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबरा के अखबार बाबरा स्कूल टाइम्स एवं विद्यालय की चित्रात्मक बुकलेट का विमोचन जयपुर स्थित मंत्रालय भवन में किया। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल सहित मंत्रालय का स्टाफ उपस्थित था । ग्राम से समाजसेवी देवेंद्र सिंह जोधा,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नंदलाल सिंह जोधा,सेंदड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भीकम चंद परिहार एवं बाबरा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अशोक चौधरी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बाबरा नंदलाल सिंह जोधा ने शिक्षा मंत्री को विद्यालय की गतिविधियों से रूबरू करवाया एवं पीएम श्री विद्यालयों की सफलता की शुभकामनाएं दी l इस मौके पर देवेंद्र सिंह जोधा एवं नंदलाल सिंह जोधा ने भामाशाह सुनील खेतपालिया परिवार द्वारा महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबरा के विद्यालय के नामकरण की स्वीकृति भामाशाह परिवार के नाम से करने हेतु आग्रह किया । जिस पर शिक्षा मंत्री ने शीघ्र ही निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया तथा भामाशाह परिवार द्वारा बनवाए जाने वाले भवन की भूमि पूजन हेतु भी कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने शिक्षा मंत्री को निमंत्रण दिया।
One Comment