Local NewsShort News
रानी जैन युवा मंडल के चुनाव हुए सम्पन्न

रानी
जैन युवा मंडल रानी के चुनाव नतीजे घोषित किए जिसमे सर्वसहमति से मनीष मेहता को अध्यक्ष, रवि धोका को उपाध्यक्ष, कुशल गुंदेचा को सचिव, अनिल चोवटीया को कोषाध्यक्ष एवम जयंतीलाल मरलेचा रोशन धोका एवम महिपाल पोरवाल को सलाहकार नियुक्त किया गया।
इन सभी को जैन युवा मंडल की ओर से स्वागत व बहुमान किया गया सभी ने उनको बधाई दी और कहा की आप सब सबको साथ लेकर जिन शासन की सेवा करते रहेंगे।

यह भी पढ़े
आईएएस पूजा पार्थ ने विभागीय बैठक में अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सीनियर ऑफिसर मीटिंग— सभी अधिकारी कर्मयोगी की भावना से मिलकर कार्य करें – मुख्य सचिव