Short NewsLocal News
रणवीर सिंह स्मृति व्याख्यानमाला के ब्रोशर का हुआ विमोचन

- सादड़ी
रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह प्रभारी वीरमराम चौधरी ने बताया कि शिक्षक रत्न रणवीर सिंह पारेख की स्मृति में विमोचित इस ब्रोशर में उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा सरस्वती पालीवाल कविता कंवर रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि रणवीर सिंह पारेख ने पचास साठ के दशक में सादड़ी में विज्ञान शिक्षक के रुप में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर शिक्षा विभाग व नगर को गौरवान्वित किया।