Short News
सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सादड़ी नगरपालिका ने किया पौधारोपण

- सादड़ी
मेरा वृक्ष मेरा परिवार की थीम पर आधारित सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी बावरी के सानिध्य में नगरपालिका सादड़ी ने स्थानीय अंबिका नगर कालोनी उद्यान में पौधरोपण किया।
कनिष्ठ अभियंता जयेश पालीवाल ने बताया कि अंबिका नगर कालोनी उद्यान में नगरपालिका द्वारा 110 गडढे खुदवाएं गए।
आज नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी बावरी के नेतृत्व में पौधरोपण किया। इस अवसर पर शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव, नगरपालिका के परबत सिंह, राकेश, कैलाश कुमार, मानाराम, विशाल समेत कई कार्मिक व मनरेगा कर्मी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपालिका द्वारा सादड़ी में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
Fascinating blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere? A design like yours with a few simple tweeks would really make my blog shine. Please let me know where you got your theme. Thanks