बनेड़ा में अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान ने साप्ताहिक सेवा श्रम का कार्य के तहत खारियां कुंड की सफाई

- बनेड़ा
बनेड़ा में मानव व पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण संस्थान हर सप्ताह मानव सेवा गौसेवा , पर्यावरण संरक्षण इत्यादि के लिए श्रमदान करते हैं ।
जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने बताया की इस रविवार चारभुजा जी के मंदिर के पास खारिया कुंड व हनुमान जी के मंदिर के पास स्थित पो की सफाई की गई। कुंड के अंदर पानी में कचरा मालवा व काई को हटाकर, कुंड की सीढ़िया पर उगे पौधों को हटाकर, झाड़ू लगाकर, कचरे को बाहर निकाला गया। नलकूप के पानी से कुंड की सीढ़ियां को धोकर साफ किया गया।

इस पुनीत कार्य में मुरली मनोहर व्यास, अरुण चंद्र देराश्री, पवन पाराशर, शांतिलाल धावा, नंदकिशोर फोजी, शैलेंद्र सिंह वर्मा, ओमप्रकाश बारी, यज्ञ नारायण लाड, सोहनलाल बेरवा, भेरूलाल खटीक, लोकेश पाटोदिया, हेमंत सेन, कालू लाल सरगरा, सूर्य प्रकाश सरगरा, सत्यनारायण शर्मा, राम सिंह भाटी, सुभाष चंद्र तंबोली, भेरूलाल लक्षकार, रमेश चंद्र कोली, उमेश चंद्र छिपा, श्यामलाल सोनी, छोटू लाल चौहान, भेरूलाल दमामी, सरदार सिंह कानावत, मनोज कुमार काबरा, ओम प्रकाश माली, सौरभ पारीक, इंदिवर देराश्री, बालकृष्ण सोडाणी, शांतिलाल लक्षकार, उमराव सिंह, सुनील कोठारी, माधव कोठारी, निर्मल अजमेरा, अरविंद अजमेरा, चेतन चौहान, गौरव कोठारी, कार्य में सहयोग किया व ये संगठन द्वारा किये गये कार्य का 275 वां सप्ताह हो गया है । व्यास ने बताया कि यह कार्य हर मौसम में निरन्तर चलता रहेगा।














