भीलवाड़ा न्यूजNational News

हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर की ओर से वनवासी क्षेत्र के लोगों को बाँटी गईं साड़ियाँ और कपड़े

  • भीलवाड़ा

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में आज दिनांक 10 जून 2024 को महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने राष्ट्रीय सेविका समिति के माध्यम से वनवासी क्षेत्र में एकल संस्कार केंद्र चलाने वाली वनवासी बहनों के लिए 115 साड़ियाँ और पुरुषों के लिए 204 पैंट, 260 शर्ट और टी-शर्ट वितरित कीं।


WhatsApp Image 2024 06 10 at 13.57.45 1

स्वामी हंसराम जी ने बताया कि आश्रम की ओर से समय-समय पर इस प्रकार की सेवाएं जरूरतमंदों को प्रदान की जाती रही हैं। इस अवसर पर आश्रम के ब्रह्मचारी मिहिर, कुणाल, सिद्धार्थ, सचिव हेमंत वच्छानी, ट्रस्टी हीरालाल गुरनानी, अंबालाल नानकानी, गोपाल नानकानी, ईश्वर आसनानी, पुरुषोत्तम परियानी उपस्थित थे। राष्ट्रीय सेविका समिति की ओर से प्रदेश नागरिय प्रमुख राम प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष मनीषा जाजू, कार्यकारिणी सदस्य शारदा अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, महानगर मंत्री कैलाश नंदावत, संरक्षक पल्लवी वच्छानी, लघु उद्योग भारती के रवींद्र जाजू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही हंसगंगा हरीशेवा भक्तमंडल के महेश, वर्षा टिकियानी, देवीदास गेहानी आदि भी उपस्थित थे।

स्वामी जी ने इस अवसर पर कहा कि आश्रम हमेशा से ही जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहा है। इस बार वनवासी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए कपड़े वितरित किए गए हैं, जिससे उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि आश्रम द्वारा इस प्रकार की सेवाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने मिलकर इस सेवा कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

आश्रम की इस पहल की सभी ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्य करने का संकल्प लिया। स्वामी जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आश्रम की यह सेवा भावना हमेशा जीवित रहेगी और समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता करती रहेगी।इस आयोजन ने वनवासी क्षेत्र के लोगों को नई उम्मीद दी है और आश्रम के सेवा कार्यों की महत्ता को और बढ़ा दिया है। सभी ने मिलकर इस कार्य को सफल बनाने का संकल्प लिया और इस प्रकार की सेवाएं भविष्य में भी जारी रखने का वचन दिया।

यह भी पढ़े   राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रिलिटिगेशन प्रकरणो के निस्तारण हेतु प्रिकाउंसिलिंग बैठक संपन्न

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button