शाहपुरा न्यूजNational News
सेन समाज ने राजस्थान में लोकसभा में एक सीट पर प्रतिनिधित्व की मांग
मूलचन्द पेसवानी, जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

गुरला
आम मेवाड़ औझागर महादेव चौकला के सत्यनारायण सेन गुरलाँ ने बताया कि भाजपा के डुगरपुर से विधायक किसनाराम नाई रहे और उन्होंने जीत दर्ज की और भाजपा द्वारा राजस्थान विधानसभा में सेन समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिया इस बार लोकसभा में सेन समाज के प्रत्याशी को एक बार मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा सहित राज्य के लोकसभा में सेन समाज के अच्छी तादाद में वोटर है ।समाज के अन्य सभी संस्था व संगठन भी लोक सभा में प्रतिनिधित्व की मांग करेंगे बैठक में सभी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, को एक पत्र लिखकर राज्य में समाज की संरचना को ध्यान में रखते हुए सेन समाज के लिए राजस्थान में एक प्रत्याशी की मांग की है।
यह भी पढ़े स्कूली शिक्षा के साथ लोक कलाओं को जोड़ने की दृष्टि से कार्यशाला आयोजित
3 Comments