Short News
शाहपुरा पुलिस ने 304 किलो मादक पदार्थ पकड़ा

- शाहपुरा
शाहपुरा जिला मुख्यालय के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बोलेरो पिक अप में 304 किलो अफीम डोडे के साथ मादक पदार्थ पकड़ा जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कांवतत ने बताया कि हनुमान नगर थाना क्षेत्र में अयूब खॉ , महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद लालाराम मनीष कुमार ,नन्दकिशोर टीकम चन्द के टीमदल द्वारा नाकाबंदी के दौरान बोलोरो गाड़ी से 304 किलो अवैध मादक पदार्थ को दोपहर के समय देवली – कोटा रोड हनुमाननगर परदौराने नाकाबंदी अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी । 304 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ कैलाशविश्नोई को गिरफ्तार कियातस्करी में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पीकअप जप्त की अनुसंधान जारी.