Newsबड़ी खबर

शाहपुरा कलेक्टर ने सागरिया व फुलिया कला का किया निरीक्षण

शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को सीएससी सागरिया एवं सीएचसी फूलियाकलां का औचक निरीक्षण किया गया।

सीएचसी संगरिया में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई अच्छी होना पाया गया और आगे भी इसी प्रकार जिम्मेदारी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान सीएससी संगरिया के भवन हेतु भूमि आवंटन करने हेतु कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ देवेंद्र शर्मा से चिकित्सा संस्थान एवं आयुष्मान भारत ई केवाईसी की प्रगति के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर महोदय द्वारा इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने की निर्देश दिए। चिकित्सा संस्थान में जैविकिय अवशिष्ट निस्तारण की गाइडलाइन अनुसार पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े   देश के करदाता की भी सुने सरकार : शंकर ठक्कर

जिला कलेक्टर शाहपुरा द्वारा सीएचसी फुलिया कला का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, बीसीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर एस एन शर्मा उपस्थित रहे निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान में साफ सफाई रखने, आईपीडी बढ़ाने एवं आयुष्मान भारत के तहत ई केवाईसी को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button