श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज पाली, हवन के बाद फीता काटकर समाज को भेट किया आधुनिक आफीस
- पाली
श्री विश्वकर्मा मंदिर दुर्गादास नगर पाली में समाज बंधुओं ने हवन में आहुतियां देकर भगवान विश्वकर्मा जी से सभी के सुखद मंगल की कामना की।
हवन अनुष्ठान में विकास दायमा और विशाल दायमा सपत्नीक मुख्य यजमान बने। इसके बाद महिला मण्डल द्वारा भजन कीर्तन किये गये। इससे पूर्व आसदेव परिवार हिंगोला के आर्थिक सहयोग से तैयार किया गया समाज के आधुनिक एयरकंडीशनर आफीस का श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां दूदोड, चेन्नई समाज अध्यक्ष कन्हैयालाल मांकड़ बाण्ड़ाई, एवं पाली समाज संरक्षक भंवरलाल आसदेव हिंगोला द्वारा विधिवत फीता काट कर समाज को भेट किया गया।
समाज अध्यक्ष रामचंद्र पीड़वा ने बताया कि कार्यक्रम में मिश्रीलाल दायमा, जगदीश प्रसाद दायमा पाली, भागीरथ दायमा , गणपत दायमा रडावास सहित दायमा परिवार का सहयोग रहा। प्रायोजक भामाशाह मूलचंद दायमा पाली और भंवरलाल आसदेव हिंगोला परिवार का जांगिड़ समाज पाली की और से अध्यक्ष पीडवा के नैतृत्व में समाज बंधुओं द्वारा शाफा बंधवाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। सायंकाल महाआरती के पश्चात मूलचंद दायमा पाली (रडावास) परिवार की और से समाज के लिए भोजन प्रसादी की समुचित व्यवस्था की गई।
प्रचार मंत्री अमरचंद बुढल ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़, ओमप्रकाश लूंजा, बंशीलाल उमराणियां, जसराज जोहड़ मादड़ी, कान्ति लाल लाडवा मारवाड़ जंक्शन, चम्पालाल वाणेचा मानपुरा, डायाराम सायल, दुर्गाराम सायल, पारसमल बुढ़ल, राजेन्द्र जोपिग, चन्द्रप्रकाश सिधानियां. विष्णु किंजा, ढगलाराम ओस्तवाल, मधुसुदन बुढल, ओमप्रकाश लिकड, पुसाराम दायमा, बाबुलाल डिगरना , इन्द्र प्रकाश किजा, ऋषिराज त्रिपाठी, तेजाराम जोहड़, शान्ति लाल आसदेव सहित समाज के कई गणमान्य जन मोजूद रहे।