एस एम सी एस डीएमसी की विद्यालय विकास में महती भूमिका- प्रधानाचार्य माली
सादड़ी| एस एम सी एस डी एम सी की विद्यालय विकास में महती भूमिका है, आवश्यकता है एस एम सी एस डी एम सी सदस्य अपनी भूमिका समझ कर विद्यालय को संबलन प्रदान करे। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय एस एम सी एसडीएम सी प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में व्यक्त किए।
प्रधानाचार्य माली ने कहा कि एस एम सी व एस डी एम सी सदस्य विद्यालय के अभिन्न अंग है, विद्यालय स्टाफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें। सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों से आए चयनित एस एम सी एस डीएमसी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। तत्पश्चात दक्ष प्रशिक्षक गिरधारी लाल देवड़ा व कन्हैयालाल द्वारा एस एम सी एस डीएमसी सदस्यों के क्षमता संवर्धन हेतु गतिविधियां करवाईं गई तथा एस एम सी एस डीएम सी के गठन की प्रक्रिया समझाई व उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी।
प्रशिक्षण में उपस्थित संभांगियो राजेश कुमार, मुकेश, तेजाराम, मांगीलाल, दरियाव कंवर, मंजू की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण में एस एम सी सदस्यों कपूराराम, अमराराम, धन्नाराम, सविता आचार्य, रेखा, धर्मा राम ने एस एम सी को सक्रिय बनाने के लिए अपने सुझाव भी दिए। इस प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र का संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। वीरम राम चौधरी, कविता कंवर व सरस्वती पालीवाल ने प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं संभाली।
इस अवसर पर प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद, मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, मनीषा सोलंकी, रमेश सिंह राजपुरोहित, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष शिक्षा विभाग द्वारा एस एम सी एसडीएम सी के सदस्यों के क्षमता संवर्धन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। इस प्रशिक्षण सत्र में श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के अधीनस्थ आने वाले उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों के एस एम सी, एस डी एम सी सदस्य भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़े मकर सक्रांति के दिन भामाशाह ने श्री मंगलेश्वर महादेव गौशाला मादा के लिए 4.5 बीघा भूमि दान की
सादड़ी: विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित, लाभार्थियों ने दिया नरेंद्र मोदी को धन्यवाद