टुण्डी विधायक द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्रों से जुड़े कई जनहित मुद्दों को उठाया

टुण्डी 27 फ़रवरी —दीपक पाण्डेय – झारखंड विधानसभा सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा सत्र के शून्य काल के दौरान सरकार का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपने क्षेत्रों सहित कई अन्य क्षेत्रों का मामला उठाया एवं यथाशीघ्र निराकरण करने की मांग विभागीय मंत्री से किया।
सर्वप्रथम लिलोरी मंदिर का सौन्दयीकरण कार्य तथा राजगंज लाल बाजार निवासी श्रीकान्त कुमार पिता स्व शंकर कुमार का निधन जे बी वी एन एल के 220 वोल्ट विद्युत तार के स्पर्शीघात से होने के कारण मार्च 2024 में हो गया था। माननीय सदस्य के प्रश्नों को विभागीय मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए पांच लाख रुपए की भुगतान कर दिया गया है।
बताया जाता है कि टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो लगातार प्रत्येक विधानसभा सत्र के दौरान अपने क्षेत्रों की जन समस्याओं के प्रति प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के लिए तत्पर रहते हैं एवं कई पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दिलाने में अहम भूमिका निभाने का काम किया जाता है।