Short News
65 फुट उचाई वाला पक्षी गृह जिसमे 501 पक्षी निवास कर सकते है आज उद्धाटन हुआ
मुङारा मे आदेश्वरजी जैन मंदिर के बगीचे में मातोश्री चतुरा बेन वालचंदजी जगरेचा परिवार एवम हंसाबेन दानमल जोजनिया परमार परिवार द्वारा एक पक्षी आहार-आश्रयशाला का निर्माण करवाया गया है।
जिसका गांव के गण मान्य नागरिकों की मौजूदगी में आज उदघाटन किया गया. 65 फिट उचाई के इस पक्षी गृह में लगभग 501 के करीब पक्षियों के निवास हेतु छोटे छोटे कक्ष है। साथ ही नीचे बड़ा चबूतरा दाना पानी के लिए बड़ी उत्तम व्यवस्था की गई। जीवदया कार्य हेतु सम्पूर्ण ग्राम वासियो की तरफ से लाभार्थी परीवा जगरेचा एवम जोजनिया परमार परिवार की खूब खूब अनुमोदना
Hello, yes this post is really good and I have learned lot
of things from it regarding blogging. thanks.
I conceive this website holds some really good info for everyone. “As we grow oldthe beauty steals inward.” by Ralph Waldo Emerson.