रायला थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी को न्यायालय में पेश किया
3 साल से वांछित था हार्डकोर अपराधी, न्यायालय ने भेजा जेल

रायला
रायला थाना में तीन साल से वंचित हार्डकोर अपराधी अनिल पिता पांचाराम बिश्नोई उम्र 28 वर्ष निवासी मांजू नगर मौजासर थाना लोहावट जिला फलोदी राजस्थान को रायला थाना पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट के तहत जोधपुर जेल से गिरफ्तार करके रायला थाना में लाए।
पुलिस थाना अधिकारी बछराज चौधरी ने बताया कि रायला थाने में एनडीपीएस के मामले में सन 2021 से वांछित था। जोधपुर कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार करके पूछताछ के बाद मौका तस्तीक करवा आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने पुनः जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी बछराज चौधरी ने बताया कि अनिल पर एनडीपीएस हत्या का प्रयास मारपीट आर्म्स एक्ट के तहत में विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज है। पिछले 3 साल से हार्डकोर मुजरिम रायला थाने में वांछित था। जिसे प्रोटेक्शन वारंट के द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ करके आज पुनः गुलाबपुरा न्यायालय में पेश किया जहां से पुनः उसे जेल भेज दिया।
डेली न्यूज अपडेट के लिए यहां क्लिक कर अभी ज्वाइन करें व्हाट्सऐप ग्रुप
यह भी पढ़े
श्रमिकों को 5000 हृदय घात से बचाव के महेश आरोग्य किट बाटेंगे
एसडीएम ने किया अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया
अवैध पिस्टल के साथ भीलवाड़ा के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार












