Short Newsस्थानीय खबर

भामाशाह माली ने वंचित क्षेत्र के बच्चों को भोजन कराकर स्कूली सामग्री बांटी

बीजापुर

हनुमान सिंह राव
रिपोर्टर

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर - बीजापुर

callwebsite

भामाशाह मांगीलाल माली ने बीजापुर विद्यालय के बच्चों को भोजन प्रसाद कराया और उन्हें दक्षिणा स्वरूप पेन स्केल रब्बर शार्पनर पेंशिल और कोपी देकर वंचित तबके के क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने की अनूठी पहल की।

इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जय सिह, वरिष्ठ व्याख्याता ललीत कुमार परमार का माला और साफा पहनाकर मागीलाल परिवार द्वारा स्वागत किया गया।

दत्तात्रेय मन्दिर के संत विजय रामजी महाराज का माला और तिलक लगाकर स्वागत किया। वही विश्व हिन्दू परिषद बीजापुर एव दत्तात्रेय भक्त मण्डल बीजापुर के सदस्यों ने मांगी लाल परिवार को दुपट्टा ओढा कर अभिनंदन किया।

इस समारोह में राजकीय विद्यालय से अध्यापक गण सुरेश रावल, रमेश पालिवाल, भवर सिह, चम्पालाल, कैलाश सुथार, रमेश कुमार एव ग्रामीण जन मोहनसिंह, सरदार सिह, कान सिह, करण सिंह, विक्रम सिह, लाल सिह,  मुलाराम, उम्मेद मल, बाबुलाल, जुहार मल, हिरालाल, मंसाराम, मगाराम, शैतान सिह, रघुनाथ,  रेगाराम देवासी,  पत्रकार हनुमान सिह राव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


Read More  अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान की कार्यकारिणी में पाली जिले को उचित प्रतिनिधित्व देने पर जताया हर्ष


Join WhatsApp Group


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button