Short News
आज गोड़वाड़ आदिवासी परिवार देसूरी/बाली ब्लॉक की बैठक आदिवासी सभा भवन पाबूजी मंदिर पर बैठक आयोजित हुई
जिसकी अध्यक्षता युवा अध्यक्ष जगदीश भील सादड़ी ने की बैठक में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में समाज सेवी नवीन, मोहनलाल, श्रवण, जवानाराम, कन्यालाल, वदाराम मीणा, राजेश कुमार, अर्जुन, कैलाश, लक्ष्मण गरासिया, तलसाराम, मांगीलाल, कांतिलाल, किकाराम, रूपाराम, राजूराम, दिनेश, विनोद, कपूराराम भील, हितेश माली, पकाराम देवासी, अजय दमामी, विनोद दमामी, जोगाराम, देवाराम, चैलाराम, भरत कुमार, अर्जुन, केसाराम, कैलाश, हिम्मत, खेताराम, सोहनलाल, रामलाल, केसाराम, जीवाराम, विरमाराम, नेमाराम, रामाराम, जगदीश, रमेश, आदि उपस्थित रहे।