उबी सोरेन के खलिहान में अचानक आग लगने से लगभग 80 मन धान जलकर हुआ़ राख

टुण्डी —दीपक पाण्डेय — पूर्वी टुंडी प्रखंड के मैरानवाटांड पंचायत के रियालकुल्ही के आदिवासी टोला निवासी उबी सोरेन के खलिहान में अचानक आग लग जाने से करीब 80 मन धान जलकर राख होने का समाचार प्राप्त हुआ है। बताया जाता है कि किसान उबी सोरेन के खलिहान में जब आग लगी उस समय खलिहान में बच्चे आपस में खेल रहे थे घर वालों को आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया आग कैसे लगी बच्चों से लेकर बड़ों तक भी अपनी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं जब आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया तो घर वाले चिल्लाने लगे तभी गांव के लोग भागे भागे आएं और पानी का बौछार किया और आग पर काबू पाया तब तक अधिकांश धान जलकर राख हो चुका था।
किसान उबी सोरेन ने पूछने पर बताया कि लगभग 80 मन धान जलकर राख हो गया खबर मिलते ही पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक एवं प्रखंड सचिव मुलीराम दां तथा प्रमंडलीय अध्यक्ष वकील पंडित घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए तथा घटना की सूचना पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी राजेश कुमार को दिया फिर भी समाचार लिखे जाने तक अंचल कार्यालय से कोई कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा था पूछे जाने पर अंचलाधिकारी ने प्रखंड अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन से क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की हरसंभव प्रयास किया जायेगा फिलहाल किसान उबी सोरेन के समक्ष किंकर्तव्यविमूढ़ जैसी नौबत आ गई है।आग को काबू करने में सफल करने वालों में मुख्य रूप से पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, प्रखंड सचिव मुलीराम दां, गणेश रक्षित,मुलीन सोरेन, बड़ों रक्षित,सारजन सोरेन, राजेश सोरेन,ककुवा सोरेन, शंकर दां का सराहनीय योगदान रहा।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.